सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की जयंती मनाई गई

 

बस्ती, 16 सितम्बर। प्रगतिशील लेखक सघ की ओर से संगठन की सदस्य श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के मड़वानगर स्थित आवास पर सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के जयंती अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डा. रघुवंशमणि ने कहा सर्वेश्वर जी ने बस्ती को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान दी है।

उनकी रचनाओं में सादगी और प्रतिरोध दोनो मिलते हैं। बस्ती के पिकौरा बक्श में जन्मे सर्वेश्वर दयाल जी का अधिकांश जीवन दिल्ली में बीता, लेकिन उनकी रचनाओं में बस्ती का संदर्भ जरूर मिलता है। अर्चना श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम देर तक जारी रहा। डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी रचना ‘जूता’ से कुछ लाइने प्रस्तुत की, बाद में ‘कुछ करिश्मा हमे भी दिखाना पड़ा, एक सूरज नया फिर उगाना पड़ा’ सुनाकर कार्यक्रम को दिशा दी।

दीपक सिंह प्रेमी ने ‘रखा है अष्टमी का व्रत किसी ने, मेरा दिल रामदाना हो गया’, अफजल हुसेन अफजल ने ‘गीत में किर्तन भजन या नात हो, देश में अम्नो अमन की बात हो’, सागर गोरखपुर ने ‘जुनूने इश्क में एक बेवफा से दिल से दिल लगा बैठे’ विनोद उपाध्याय ने ‘वो अचानक याद आया देर तक, और फिर उसने रूलाया देर तक’ सुनाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। रहमाल अली रहमान ने भी कबीर परंपरा से जुड़ी प्रस्तुति कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में अजय गोपाल श्रीवास्तव, अभिरूप श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह राही, हरिकेश प्रजापति, श्यामप्रकाश शर्मा, जगदम्बा प्रसाद भावुक, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *