रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर।भनवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेतनार मुस्तहकम में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी आलोक उपाध्याय की अगुवाई में ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम चौपाल लगाकर समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया और निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।
सरकार की मंशा के अनुरूप बेतनार मुस्तहकम में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के लोगो की उपस्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों ने क्रमवार समस्याओं को सुना। प्राप्त शिकायतों में पेंशन न मिलने की तीन लोगो ने शिकायत किया,आवास न मिलने के संबंध में सात लोगो का शिकायत प्राप्त हुआ।व्यक्तिगत शौचालय न मिलने की तीन लोगो ने शिकायत किया।शिकायतों को प्रमुखता से सुना गया और निदान हेतु आश्वासन दिया गया।
चौपाल में खंड विकास अधिकारी आलोक उपाध्याय,ग्राम सचिव सर्वजीत यादव,ग्राम प्रधान ताहिरा खातून,प्रतिनिधि फरीद अहमद,प्राविधिक सहायक रोहित यादव,बोरिंग तकनीशियन रवि पाण्डेय सहित अन्य की उपस्थिति रही।