बस्ती।15 सितम्बर रौता चौराहे पर दिन दहाड़े सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर पर हुए लूट के मामले में पुलिस का बदमाशों तक पहुंचने के लिए रास्ता मिल गया है। उसी रास्ते पर चलकर पुलिस ने गुरुवार को एक संदिग्ध युवक से पूछताछ भी की।
अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो पुलिस जल्द ही इस केस का वर्कआउट कर देगी एसओजी, स्वाट, सर्विलांस,क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से पिछले तीन-चार दिन में उठाए गए दर्जन भर बदमाशों में से मेन मुल्जिम तक पहुंचने के लिए जिस ढंग से कोशिश की है। पुलिस अधिकारी की माने तो उसे एक ऐसा क्लू मिल गया जो बदमाशों तक पहुंचाने में सहायक बनता जा रहा है। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ बहुत कुछ लग चुका है। काफी हद तक संभव है कि एक-दो दिन में बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं। कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा था। कोतवाल विनय पाठक ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा ।