बस्ती15 सितंबर। जनपद के जिला कारागार में आने वाले समय में आतंकी और माफिया हाई सिक्योरिटी सेल में बंद किए जाएंगे। इनके लिए दो मंजिला 12 सेल की हाई सिक्योरिटी बैरक बनेगी। शासन से इसके लिए 1.65 करोड़ का बजट मिल गया है। बनने वाले हाई सिक्योरिटी बैरक में कुल बारह सेल होंगे, प्रत्येक सेल में एक या दो खूंखार अपराधियों को रखा जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखें तो जेल में तीन खूंखार बंदी ऐसे रखे गए हैं जो हाई सिक्योरिटी सेल वाले बताए जा रहे हैं। बस्ती जेल में इनके लिए एचएस बैरक का इंतजाम नहीं होने के कारण माफिया बंदियों को भी साधारण बैरक में रखे जा रहे हैं। यहां निरुद्ध बंदियों में एक कानपुर दंगे के आरोपी और दो कुख्यात शूटर शामिल हैं। इसको लेकर जेल प्रशासन ने डीजी मुख्यालय से पत्राचार किया तब जाकर हाई सिक्योरिटी बैरक की अनुमति व बजट मिला है। जेल अधीक्षक विवेकशील त्रिपाठी ने बताया कि कारागार में हाई सिक्योरिटी सेल भी बनने जा रही है ।