बस्ती 14 सितंबर बस्ती जनपद के डीएम अंद्रा वामसी ने हर्रैया तहसीलदार का काम देख रहीं मोनिका वर्मा को हर्रैया से पदोन्नति देते हुए उन्हें भानपुर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद तैनात कर दिया या है।
उनके स्थान पर बाहर से तबादले पर आए तहसीलदार अनुराग सिंह को हर्रैया का नया तहसीलदार बनाया गया है। जबकि गैर जनपद से स्थानांतरित होकर बस्ती आईं नायब तहसीलदार स्वाती सिंह को सदर तहसील में पोस्टिंग मिली है।