बस्ती14 सितंबर जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान-हरैया मार्ग पर दो बाइक के आमने सामने के भिड़ंत में एक की मौत और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना गुरुवार को दिन मे बारह बजे के लगभग हुई। सरौनी पुत्र रामदास निवासी तिलया, अर्जुन गौतम उर्फ विफई निवासी मदनपुर, थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा अपनी बाइक से हरैया की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी बाइक पर बाबूराम निवासी सरनागी थाना क्षेत्र पैकोलिया जो हरैया की तरफ से घर वापस आ रहे थे। टूटीभीटी गांव के पास चोरखरी मोड़ पर दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार सभी तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद और उपनिरीक्षक विजय प्रकाश दीक्षित पहुंचकर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया भेजवाया। डाक्टर ने सरौनी को मृत घोषित कर दिया तथा दोनों गंभीर घायलों को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।