बस्ती 14 सितंबर जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र
से मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग घटनाओं में दो विवाहिताओ की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार ग्राम बस्थनवा में 20 वर्षीय बबिता उर्फ रोशनी पत्नी सुधीर ने अपने मायके में छत की कुंडली से लटक कर अपनी जान दे दी है। दूसरी घटना 36 वर्षीय विवाहिता फूला देवी पत्नी महेश की मौत हो गई है सुबह बच्चों ने फूला देवी को ज़मीन पर अचेत अवस्था में देखा तो रोने लगे घर वाले फूला को चिकित्सालय ले गए जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।