अयोध्या 15 सितम्बर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी उपलक्ष्य में वृहत भंडारे का आयोजन किया गया l ब्रम्ह बाबा रानोपाली अयोध्या के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया l जिसमें जवाबी बिरहा का कार्यक्रम आयोजित किया गया l श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट राजेश महाराज ने कहा कि ब्रम्ह बाबा के स्थान पर भण्डारे के होने से बहुत से भक्त प्रसाद ग्रहण करने आते है l ब्रम्ह बाबा के स्थान पर आने की ऐसी मान्यता है कि जो भी लोगों दर्शन करने आते है उनकी मुराद पूरी हो जाती हैं l अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ब्रम्ह बाबा के स्थान पर अवश्य दर्शन करना चाहिए l श्री पाण्डेय ने कहा कि इस तरह का भंडारा होने से बहुत से गरीबों का पुण्य मिलता है l श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट राजेश पाण्डेय महाराज अपनी पूरी टीम के साथ भंडारे के पूर्ण प्रसाद ग्रहण तक जुटे रहे और लोगो को लगातार आमंत्रित करते रहे l भण्डारे के कार्यक्रम बिरहा गायक रामकेवल यादव , रामपाल यादव , घनश्याम यादव राकेश यादव , कुमार यादव , इंद्र कुमार यादव , शैलेंद्र प्रताप मिश्र छात्र नेता साकेत , उपाध्यक्ष,संजय सिंह , लवकुश सिंह , प्रदीप पांडे , राजेश महाराज अयोध्या धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l भव्य भंडारे में हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण किया l