रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
मा0 मंत्री महोदया जी द्वारा विभागीय समीक्षा के दौरान केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से फीड बैक प्राप्त किया। मा0 मंत्री महोदया जी ने डीपीओ सहित सभी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मंशा अनुरूप विभागीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाये, जिससे आईसीडीएस राष्ट्र के समग्र विकास में प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सीडीपीओ सांथा सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ पौली अनुज कुमार, सीडीपीओ मेंहदावल गरिमा पाण्डेय सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।