परशुरामपुर थाने में सगे भाइयों पर ₹900000 हड़पने का केस दर्ज

बस्ती। पार्टनरशिप में दुकान खोलने के लिए नौ लाख रुपये लेकर हड़प लेने के एक मामले में परशुरामपुर पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में थानाक्षेत्र के जोगापुर निवासी इरशाद ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसका शादाब के घर आना जाना रहता है। उसके भाई इस्तियाक के साझे में नौ लाख रुपये देकर उसने सिकन्दरपुर में फर्नीचर सोफा का दुकान खोला था। बाद में दुकान में लगाए गए पैसे मांगने लगा तो शादाब और उसका भाई इ​श्तियाक अपशब्द कहते हुए धमकी देने लगा। पुलिस दोनों के खिलाफ दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *