रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद* के परिसर में निर्माणाधीन बैरक का स्थलीय निरीक्षण कर भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ( ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया आदि ) को गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गयी तथा निर्माण कार्य में उच्च कोटि की सामाग्री का प्रयोग करने व निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा भवन निर्माण के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, वरि0उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।