आयुष्मान भवः’’ अभियान का महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

जनपद में सांसद एवं जिलाधिकारी ने फीता काट कर ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान का किया शुभारम्भ।

देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा संचालन- सांसद।

’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से किया जायेगा आच्छादित-डीएम l

 

संत कबीर नगर – भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान का महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन से वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में मा0 सांसद ई0 प्रवीण निषाद, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, ई0 सुधांशु सिंह, सीएमओ डा अनिरुद्ध कुमार सिंह, सीएमएस महेश प्रसाद की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत आज देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। जिसके तहत 17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर ’’सेवा पखवाड़ा’’ चलाया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ और सेवाओं के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तर पर 02 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतो को सम्मानित किया जायेगा जो निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण करेगें। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिससे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
तत्पश्चात मा0 सांसद प्रवीण निषाद व जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा सीएमओ एवं सीएमएस के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करते हुए सीएमएस ऑफिस में बैठकर स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता करते हुए सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देशित किया की संपूर्ण जिला चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में आए हुए मरीजों के साथ उनके परिजनों को बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था किया जाए। जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी पांडे, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, डीपीएम विनित कुमार श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *