बस्ती, 13 सितम्बर।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज नगर पंचायत नगर में हर घर से मिट्टी और चावल मांगा गया। भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना, पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष परमानंद सिंह सहित सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोली नगर की गलियों में घूम घूम कर लोगों से अमृत कलश में एक चुटकी मिट्टी और चावल लिया। नगर राजकोट से चलकर मुख्य बाजार होते हुए अमृत कलश यात्रा डीजे पर देश भक्ति गीतों और नगाड़ों की धुन पर पूरे जोश के साथ शहीद राजा उदय प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भारत माता की जय और वन्दे मातरम् का उदघोष करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। मन्दिर परिसर स्थित नगर पंचायत के कैम्प कार्यालय पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला भाजपा प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर की मिट्टी और चावल देश की राजधानी दिल्ली भेजी जाएगी जहां शहीदों की स्मृति में अमृत उपवन बनाया जायेगा। जिला भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ला ने शहीद राजा उदय प्रताप सिंह की धरती को नमन करते हुए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम संयोजक नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना और पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ऐसे आयोजनों में सभी से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील किया। मण्डल अध्यक्ष परमानंद सिंह और महासचिव डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अभी 13 सितम्बर तक यह कार्यक्रम मण्डल के विभिन्न कस्बों और बूथों पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी जगदीश पांडेय ने कहा कि मंडल के अधिकतर बूथों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यकम सम्पन्न हो चुके हैं और बाकी वार्डों और गांवों में भी लगातार किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अनेक सभासदों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम को रोचक बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
नीलम सिंह राना
अध्यक्ष, नगर पंचायत नगर