बस्ती 13 सितंबर बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर थाना सोनहा के अंतर्गत खरहरा जप्ती गांव के पास एक होटल के निकट ऑटो की ठोकर से 50 वर्षीय पेशे से अधिवक्ता आहर गांव निवासी राघवेंद्र पांडे घायल हो गए। बस्ती की तरफ से आ रहे एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी ने घायल अधिवक्ता को अपने वाहन से इलाज़ के लिए पीएचसी सल्टौआ ले गए जहां पर घायल की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ज़िला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अधिवक्ता मंगलवार को बस्ती कचहरी जा रहे थे।