बस्ती 12 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले केछावनी थाना क्षेत्र के रामरेखा गांव में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक पूर्णवासी की इलाज़ के दौरान मौत हो गई है ।
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने संवाददाता को बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस म जांच पड़ताल कर रही है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम अयोध्या में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अमोढ़ा ग्राम पंचायत के बतासीजोत पुरवा निवासी पूर्णवासी(32) दैनिक मजदूर था। सोमवार को वह सुबह काम के लिए घर निकला था। दिन में करीब 11 बजे घर के लोगों को सूचना मिली कि पुर्णवासी को रामरेखा गांव में किसी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, उसकी मां सुखना देवी और भाई रंजीत के अलावा गांव के अन्य लोग रामरेखा गांव पहुंचे, जहां पूर्णवासी को गंभीर हालत में देख माता सुकना देवी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसे 108एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।