बस्ती – बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय प्रगतिशील गाइड के प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विद्यालय में श्रमदान वीपी सिक्स कसरत ध्वज शिष्टाचार साइन सैल्यूट उद्देश्य सिद्धांत की जानकारी दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिविर आयोजिका श्रीमती मुस्लिमा खातून एवं शिविर संचालक सहायक लीडर ट्रेनर अमित कुमार शुक्ल डी ओ सी गाइड संगीता प्रजापति टी सी जी मनसा कसौधन के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय प्रांगण में जूनियर एवं सीनियर गाइड कम्पनी के बच्चों ने की साफ सफाई । सहयोग में विद्यालय की गाइड कैप्टन रीता मौर्या , अल्का पांडेय, नुसरत फातिमा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।