सनौली नगर पंचायत के बड़े बाबू द्वारा कर्मचारियों का शोषण

– 13 सितंबर से कर्मचारी कर बहिष्कार कर हड़ताल करने को बाध्य होंगे

नौतनवा / महाराजगंज (अनुराग लक्ष्य ) नगर पंचायत सोनैली के सफाई कर्मचारी प्रधान लिपि के कार्य प्रणाली से क्षुद्ध हो कर कार्य बहिष्कार के साथ हड़ताल करने का एक प्रार्थना पत्र एसडीएम नौतनवा को दिया है । कर्मचारियों ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि नगर पंचायत के बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव के मनमानी रवैया के कारण 1/ 12 / 2022 से हम सभी कर्मचारियों का इपीएफ के नाम पर 12% के हिसाब से पैसा काट कर रख लिए हैं। उसका कोई आधार नहीं है। उल्टे कर्मचारियों को धमकी देते हैं ज्यादा शोर शराबा किया तो नगर पंचायत से निकलकर बाहर फेंक देंगे। जब कर्मचारी इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष से किये तो उन्होंने समझाया उसके बाद भी हिल्लाह वाली कर बात को टाल देते हैं। जिससे कर्मचारी उनके उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। 13 सितंबर दिन बुधवार को समस्त कर्मचारी कर्य बहिष्कार के साथ हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बड़े बाबू का होगा। आगे आपको बताते चलें कि संजय श्रीवास्तव की नियुक्ति नौतनवा नगर पालिका परिषद में है। यहां भी चर्चित रहे हैं और जलकल के एक कमरे को अपने कब्जे में लेकर निवास करते हैं। सूत्रों की माने तो पूर्व अध्यक्ष खाली करने की बात करते तो हिला हवाली कर टाल जाते रहे हैं। सोनौली को जब नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ तो उस समय यह बड़े बाबू का पद पर आसीन हुए। बीच में इनको वापस नौतनवा नगर पालिका भेज दिया गया। कुछ दिन बाद अपना गणित बैठक सोनौली नगर पंचायत का बड़े बाबू बनाकर कर्मचारियों का उत्पीड़न शुरू कर दिए हैं। प्रार्थना पत्र में जितेंद्र रामधनी रविंद्र पारस नंदलाल महेश राजेश मुकेश विजय अनिल उषा उर्मिला रीना रागिनी अंगिरा अन्य बहुत से �

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *