पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के साथ भाजपा नेताओं ने घरोें से एकत्र किया माटी

बस्ती ।  अमृत महोत्सव अभियान की कड़ी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 रौतापार में हर घर से एक-एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रीकरण पूर्व पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के संयोजन में किया गया।
मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में एकत्र करने के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक  दयाराम चौधरी ने उपस्थित लोगों से अभियान से जुड़ने का आवाहन करते हुये  कहा कि नई दिल्ली में नये संसद भवन में निर्मित होने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से पावन पवित्र मिट्टी जिस श्रद्धा भाव और सम्मान से लोग अपने अपने घर पर मिट्टी का पूजन-अर्चन कर माथे पर तिलक लगा कर अमृत कलश में मिट्टी डालकर दण्डवत प्रणाम कर रहे हैं वह भाव विभोर कर देने वाला है। कहा कि  हम सब मिलकर घर घर मिट्टी एकत्रीकरण करने में जो आत्मीय आनन्द प्राप्त हो रहा हैं और लग रहा है कि मानव जीवन पाकर हम लोग धन्य हो गये हैं क्योंकि मातृ भूमि और राष्ट्र की पूजा एक साथ करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हैं इसकी प्रशंसा शब्दों में किया जाना असम्भव है । पूर्व विधायक ने कहा कि यह कार्य पार्टी ने सौंपकर हम लोगों को मातृ व राष्ट्र भक्त होने का गौरव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है इसके लिए मोदी जी योगी जी और पार्टी के प्रति आभार है। यह राष्ट्र सेवा का पुनीत अवसर है।
इस अवसर रामानन्द उर्फ नन्हे भैया, दिनेश श्रीवास्तव,  नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अरुण भारती, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, सभासद मंजू श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पांडेय, राजन पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव, मुकेश के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *