मोनू मल्लाह समेत दो दर्जन समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई- पवन पांडे

 

 

अयोध्या 7 सितंबर । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मोनू मल्लाह समेत दो दर्जन समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्य दिलाई है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पिछड़े और दलित का हो रहा है । श्री पांडे ने कहा कि जिस निषाद समाज के लोगों ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की नैय्या को पर लगाई थी ।आज वही निषाद समाज अपने मकान और दुकान से बेदखल किया जा रहा है । श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास के पक्षधर रही है । लेकिन किसी की दुकान और मकान लेने से पहले उनकी समुचित व्यवस्था की जाए ताकि उसकी रोजी-रोटी और रहने पर संकट ना आवे । श्री पांडे ने सभी का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम सब आपके मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखूंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मोनू मल्लाह के समर्थकों के साथ शामिल होने पर उनका माला पहनकर स्वागत किया और कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव आपके साथ है । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सोहेल ने किया ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि मुन्ना माल्लाह के नेतृत्व में दो दर्जन की संख्या में महिला पुरुषों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर मुख्य रूप से मिर्जा सनी अहमद बेग अंसार अहमद बबन मोहम्मद सोहेल दान बहादुर सिंह चौधरी बलराम यादव राशिद सलीम शेखू खान इमरान खान मकसूद खान नागेश्वर नाथ कोरी आवेश खान राजेश यादव सादिक अली कपिल गुप्ता सूर्यभान यादव आदि लोग मौजूद रहे । पार्टी में सदस्यता लेने वाले मुख्य रूप से मोनू माल्लाह विमल कुमार आशीष कुमार गुड्डू यादव मोहन कुमार कल्लू निषाद गंगू निषाद संजय निषाद कन्हैया कुमार पिंटू निषाद नीलम निषाद प्रतिभा निषाद सीमा निषाद जानू निषाद मुन्नेलाल निषाद दीपक निषाद बेबी ममता निषाद सोनू निषाद मेनाब खान आदि लोगों ने सदस्यता ली । पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि आज लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में मनाई गई । पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने स्वर्गीय बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके संघर्षों के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताए की उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चल के ही पार्टी और समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव दान बहादुर सिंह मोहम्मद सोहेल चौधरी बलराम यादव अंसार अहमद बब्बन सहित पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *