बस्ती 7 सितंबर जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ़्तार कर लेने का दावा किया है।थाने में पीड़िता की ओर दिए गए आवेदन के अनुसार पांच अगस्त की शाम को घर के पीछे के रास्ते से जबरदस्ती मुंह दबा कर गन्ने के खेत में लेकर चला गया वहां पर उसके साथ जबरदस्ती बलपूर्वक दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने पर जब अगल-बगल के लोग जमा हुए तो वह उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता के आवेदन पर परसरामपुर थाने में रिधौरा गांव निवासी अमजद के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र की जनता खुश है।