बस्ती 7 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव निवासी सरोज कुमार ने गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ कबूतरबाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने थाने पर दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि धोखाधड़ी करके ढाई लाख रुपए वसूल लिए। विपक्षियों की ओर बताया कि नौकरी का वीजा दिया गया है। पीड़ित वीजा लेकर मलेशिया नौकरी करने गया तब उसे पता चला कि उसके साथ गांव के तीन लोगों ने कबूतर बाजी कर ठगी किया है। जब वह मलेशिया से वापस लौटा तो तीनों व्यक्तियों से अपना रुपया मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर पैसा देने से मना कर दिया गया। इस मामले में वाल्टरगंज पुलिस ने फ्राड की धाराओं में बहेरिया निवासी हबीबुर्रहमान,शफीकुर्रहमान व जयउल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामले की विवेचना कर रहे एसआई अनिल कुमार यादव ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। पुलिस जल्द ही इन तीनों पर कार्रवाई करेगी।