राखी सावंत खान ए काबा के सामने फूट -फूट कर रोईं

अनुरग लक्ष्य, 7 सितंबर।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
या रब दर ए हबीब का सदका मुझे भी दे, खुल्द ए बरीं को जाए जो रस्ता मुझे भी दे। माना कि गुनहगार हूं, बदकार हूं बहुत, गर हो सके दयार ए काबा मुझे भी दे।।
राखी सावंत के ज़िंदगी की दर्द भरी दास्तान बताने के लिए मैंने अपने उपरोक्त शेर का सहारा इस लिए लिया, कि बंदा जब जब सिद्क और सच्चे दिल से अपने रब को पुकारता है तो मेरा रब उसकी चाहत, उसकी मन्नत उसकी हाजत, और उसकी दुआ ज़रूर कुबूल फरमाता है, राखी सावंत के साथ भी यही हुआ, वोह भी अल्लाह के घर का तवाफ और उमरा करके खान ए काबा के सामने अपने दुख,दर्द और तकलीफ को बयां करती नज़र आईं, और फुट फुट रोकरके अपने रब के सामने अपनी गलतियों, खताओं की माफी मांगती नज़र आईं।
इधर राखी सावंत का दो वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वो बहुत खुश नज़र आ रही हैं और यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि देखो मैंने जन्नती दरवाजे को चूम लिया, और दूसरे वीडियो में रोने का यह आलम है कि आंसुओं की झड़ी लग गई है। साथ ही अपने शौहर आदिल खान की जेयादतियों का जिक्र भी बारगाहे इलाही में करती हुई नजर आ रही हैं
बताते चलें कि राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच एक लंबे अरसे से दूरियां बनी हुई हैं जिसकी वजह से राखी सावंत की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव के साथ गुजर रही है।
खबरों की मानें तो यह बात भी मीडिया द्वारा खूब फैली की दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी ज़्यादा ही गई कि आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के खिलाफ 200 करोड़ का मानहानि का केस भी दर्ज कर दिया है। आदिल खान के इस रवैए से राखी सावंत बहुत ही नर्वस और एकांकी जीवन व्यतीत कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *