बस्ती 6 सितंबर ज़िला निवासी प्रगति त्रिपाठी, पुत्री श्री संजय मणि त्रिपाठी का चयन उत्तर प्रदेश पीसीएस-जे में सिविल जज जूनियर डिवीज़न के पद पर हुआ है। अनुराग लक्ष्य से बातचीत के दौरान बताया कि यह सफलता अपने प्रथम प्रयास में 78वी रैंक के साथ प्राप्त हुई।इनके पिता बैंक प्रबंधक हैं। प्रगति की शुरूआती शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई। श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, लखनऊ से 2020 में बीबीएएलएलबी व 2022 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एलएलएम व 2023 में UGC-NET(JRF) की परीक्षा उत्तीर्ण करी। शुरू से ही मेधावी छात्रा रही प्रगति ने एलएलबी व एलएलएम दोनों में ही बैच में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री संजय मणि त्रिपाठी, माता श्रीमती सुशीला त्रिपाठी और अपनी बहन प्रतिष्ठा त्रिपाठी को दी।