अनुराग लक्ष्य, 6 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
भारतीय जनता पार्टी अपनी मजबूती के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। साथ ही देश की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ धार्मिक कार्यक्रमों को भी संचालित करती रहती है।
इसी मुहिम में एक कदम आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की बेबाक नेता पंकजा मुंडे की शिव शक्ति परिक्रमा यात्रा शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो यह यात्रा परदेश के कई हिस्सों से गुजरते हुए आठ दिनों में अपनी यात्रा पूर्ण करेगी। पंकजा मुंडे की यात्रा दिवंगत बीजेपी नेता गोपी नाथ मुंडे की याद दिलाती है।
सोमवार को इस यात्रा का पहला दिन था, औरंगाबाद में संत भगवान बाबा मंदिर में दर्शन करके पंकजा मुंडे ने परिक्रमा यात्रा प्रारंभ की। यह परिक्रमा चार सितंबर से ग्यारह सितंबर तक चलने वाली है, साथ ही इस यात्रा में वो जेयोतिरर्लिंग और शक्तिपीठ के भी दर्शन करेंगी।
पंकजा मुंडे ने यह भी कहा कि मेरी इस यात्रा को राजनैतिक धरातल पर न देखा जाए, क्योंकि इस यात्रा में पार्टी का कोई एजेंडा शामिल नहीं है।