न्यायिक अधिकारी ने किया विद्यालय की बच्चियों को जागरूक

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संतकबीरनगर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी द्वारा आज दिनांक 05.08.2023 को

आवासीय बालिका विद्यालय चकदही में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय की बच्चियों ने गरीबी और अमीरी पर एक प्रेरक नाटक प्रस्तुति की गई।

श्री गोस्वामी द्वारा बताया गया की बालिकाओं को अपने कानूनी अधिकार के बारे में जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा “जब आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, तो आप एक राष्ट्र को शिक्षित करते हैं”। इसके अलावा किशोर न्याय अधिनियम 2015 व नियम 2016 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। शिविर में नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना, CBSE उड़ान स्कीम, माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा भी छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं के बारे बताया। इस अवसर पर एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य सच्चेलाल समेत तमाम छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *