पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में संयुक्त निदेशक एम0एस0एम0ई0, नैनी प्रयागराज द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग करते हुए योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा देश के ऐसे सभी नागरिको को जो पांरपरिक शिल्पकार या कारीगर हो उनके लिए महात्वकांक्षी योजना पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की घोषण की गयी है। इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु पंरपरागत 18 टेªड से जुडे़ व्यक्तियों जैसे- कारपेंटर (सुथार), नाव बनाने वाले (बोट मेकर), अस्त्र बनाने वाले (आरमोरर), लोहार (ब्लैकस्मिथ), ताला बनाने वाले (लॉकस्मिथ), हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले (हैमर और टूलकिट मेकर), सुनार (गोल्डस्मिथ) कुम्हार (पॉटर), मूर्तिकार (स्कल्पटर), मोची (कॉबलर, शूस्मिथ), राजमिस्त्री (मेसन), डलिया चटाई झाडू बनाने वाले (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर), गुड़िया और खिलौने बनाने वाले (डॉल एंड टॉय मेकर), नाई (बार्बर), मालाकार (गारलैंड मेकर) धोबी (वाशरमैन), दर्जी (टेलर) मछली का जाल बनाने वाले (फिशिंग नेट मेकर) इत्यादि को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कुशलता में बृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो, आवेदक पांरपरिक शिल्पकार या कारीगर हो। आवेदक को स्वतः जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपने को पंजीकृत कराना है। पंजीयन के बाद चयनित अभ्यर्थी को 5 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण के उपरान्त रू0 15000.00 का ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा, जिससे वह संबंधित टूलकिट प्राप्त कर स्वतः रोजगार में लग जायेगें। इच्छुक अभ्यर्थी को बैंक से रू0 1.00 (एक) लाख तक का ऋण में 5 प्रतिशत ब्याज पर देय होगा। अभ्यर्थी स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से वेबसाइट https://pmvishwakarma-gov-in/ पर अपना पंजीयन कर सकते है, ताकि दिनांक 17.09.2023 को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा योजना को लॉच किए जाने के समय अधिक से अधिक अभ्यर्थी पोर्टल पर अंकित रहें, जिन्हें लाभान्वित किया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित समस्त विभागों/उद्यमी संगठनों/व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को उक्त योजना में अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया और यह भी निर्देशित किया गया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों व्यापक रूप से कराया जाय। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी पहॅुच सकें और इसका लाभ उठा सकें।

बैठक में एल0डी0एम0 पवन कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 उदय नारायण, सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, खुशबू सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, सूचना अधिकारी सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा औद्योगिक संगठन/व्यापारी संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *