बस्ती । सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष और जिले के सीनियर वकील अयोध्या प्रसाद शुक्ल का मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। वह तकरीबन 80 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से अधिवक्ताओं में शोक छा गया। उन्होंने जीवन पर्यन्त फौजदारी की वकालत की और सिविल बार एसोसिएशन के वह कई बार अध्यक्ष रहे। अधिवक्ताओं में उनका सम्मान सर्वोपरि रहा। देर शाम उनकी मृत्यु की सूचना लगते ही सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री शिवपूजन मिश्र, एडवोकेट वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ शुक्ल, महासचिव दिलीप श्रीवास्तव, केएम उपाध्याय,रामसुरेश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, कुलदीप जोशी, ओपी शर्मा, ज्योति उपाध्याय, विजय सिंह,योगेश श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश वर्मा व जनपद बार एवं सिविल बार, कमिश्नर बार व यंग बार से जुड़े तमाम अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बेटे आलोक शुक्ल भी अधिवक्ता हैं।
—