संवाददाता -रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर सोमवार को जनपद के शिक्षक बीएसए कार्यालय जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। धरना के बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांग को लेकर चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर पूर्वान्ह 11 से अपराह्न तीन बजे तक धरना दिया जायेगा, जिसमें जनपद के सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। धरना का समापन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपने के साथ होगा। उन्होंने कहा कि मांगपत्र में पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार का अवकाश, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति / तैनाती, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अनुसार चयन वेतन मान, शिक्षकों के प्रोन्नति वेतनमान आदि सहित 18 मांग सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे सोमवार की धरना में समय से अवश्य जुटें और संघर्ष को मजबूती प्रदान करें।