सीतापुर – मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आकर दो बाइकों पर सवार एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घटना में तीन अन्य लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। हालत गम्भीर देखते हुए जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मिश्रिख के ग्राम करमसेपुर के पास हरदोई जा रही प्राइवेट बस ने दो बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमंे एक बाइक पर सवार रक्षांबधन का त्यौहार कर अपने मायके पिपरी रामकोट से लौट रही गर्भवती आरती पत्नी रामनरेश की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी मांशी निवासीगण बेनीगंज हरदोई व रिश्तेदार पिपरी निवासी शुभम पुत्र जगदीश गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बर्मी पार्क देखकर लौट रहे शिवा पुत्र शंकर निवासी हरसाहनी थाना नैमिषारण्य की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गांव का ही सचिन पुत्र राम प्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गये है जिन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।