अनुराग लक्ष्य, 2 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
सेंट्रल रेलवे पर कल्याण और टिटवाला दो बड़े स्टेशनों के बीच एक छोटा स्टेशन आता है ,शहाड़, जो नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। पदचारी पुल पर से अगर आप गुजरेंगे तो आपको दोबारा फिर इस पुल से गुजरने का दिल नहीं करेगा। खासकर महिलाएं तो उस पुल का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करतीं। वजह साफ है, गंदगी के साथ पुल पर हमेशा नशेड़ियों का जमवाड़ा बना रहता है। जगह जगह गड्ढों के साथ गुटका, पान, बीड़ी और पान की पीक से पुल को इस तरह गंदगी का ढेर बना दिया है। की रास्ता चलना दूभर हो जाता है।
अनुराग लक्ष्य के मुंबई संवाददाता ने जब शहाड़ स्टेशन का जायेज़ा लिया तो पता चला कि यह स्टेशन सिर्फ दो ही पटरियों पर आधारित है।
प्लेटफार्म एक और दो, लेकिन मज़ेदार बात यह है कि इस स्टेशन पर लोकल और फ़ास्ट लोकल दोनो ट्रेनों का ठहराव है। यात्रियों की सुविधा की बात करें तो अक्सर यात्री रेल की पटरियों के लांघ कर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते दिखाई पड़ते हैं, जिसकी वजह से भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना जन्म ले सकती है। रेलवे सुरक्षा बल अगर चाहे तो इन सारी समस्याओं का निराकरण कर सकती है, लेकिन इन सारी समस्याओं का बहरहाल अभी तो कोई हल दिखाई नहीं दे रहा है।