बस्ती – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाह्न पर आज दिनांक 01/09/23 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बस्ती पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया तथा दस सूत्रीय मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण, धारा 21 व 18 की पुनः स्थापना, सिटीजन चार्टर लागू कराना प्रमुख मुद्दे शामिल थे।
धरने को संबोधित करते हुए एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा ने कहा कि राजकीयकरण होना अत्यंत जरुरत है जिससे शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह समस्त सुविधाएं प्राप्त होगी। प्रदेशीय मंत्री ध्रुव नारायण ने कहा कि जिन विद्यालयों में 10 वर्षों से नियुक्त है उन्हें तत्काल राजकीय कृत किया जाए। अटेवा जिला संयोजक तौआब अली एवं महामंत्री विजयनाथ तिवारी कहा की राजस्थान,पंजाब ,हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी तुरंत पुरानी पेंशन लागू करें अन्यथा हम सब बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि एनपीएस धोखा है हमें यह मंजूर नहीं है हमें तो हुबहू पुरानी पेंशन चाहिए। जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा एवं महामंत्री डॉक्टर श्रवण गुप्ता ने कहा कि सरकार हमारी 10 सूत्री मांगों पर गंभीरता से विचार करें। नये शिक्षा चयन आयोग में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा धारा 21व 18 को समाहित किया जाए। एनओसी रहित ऑनलाइन स्थानांतरण प्रत्येक वर्ष हो।
धरने को संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश मौर्य, संरक्षक संतोष पांडेय,रमेश वर्मा कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा ,नीरज वर्मा ,रणविजय सिंह ,आलोक कुमार ,सुरजीत ,राकेश कुमार सिंह ,सुनील मौर्य,देवेंद्र तिवारी योगेश शुक्ला सहित समस्त पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर आशुतोष मिश्रा,आलोक पटेल ,हनुमान पांडेय,विपलेश, अंजुम परवीन, अनीता प्रजापति,संतोष कुमार, जयराम, आलोक कनौजिया, हीरालाल, राजेश आर्य, रतीभान वर्मा, देवेंद्र,अरुण कुमार, फूलचंद, रामदीन, राम अवतार, दीपक श्रीवास्तव, माता प्रसाद त्रिपाठी,के. के.चौधरी, वंश बहादुर, इंद्रजीत वर्मा, गंगाराम वर्मा ,प्रधानाचार्य मनोज भास्कर, के.डी.द्विवेदी ,कृष्ण विजय यादव, फूलचंद वर्मा, रितेश चंद ,कुलदीप चौधरी ,श्रीकांत, राजेंद्र कनौजिया, इंद्रेश, रामसनेही प्रजापति ,नवीन कुमार, जगत राम यादव, किशोर सिंह ,अशोक चौधरी ,डॉक्टर कमलेश चौधरी, हरिलाल ,अजय राव ,राकेश, राजेंद्र सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे ।