नागेन्द्र नाथ सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

नागेन्द्र नाथ सिंह स्मृति न्यास ने प्रयास एक परिवर्तन का परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को विश्व में कोरोना संक्रमण से शान्ति के लिए 411 दिन के उपवास एवम अब तक 6.5 से ज्यादा बृद्धजनो, रोगियों, बच्चों एवम अन्य जरूरतमंदों के सहयोग के लिए श्री परकाला प्रभाकर एवम डॉ0 रमेश दीक्षित द्वारा मंचासीन चितरंजन मिश्र, कमल किशोर, राजेश सिंह, डॉ0 अजीज अहमद, रण विजय सिंह, डॉ0 मुमताज खान की उपस्थिति में बुके,अंग वस्त्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय शंकर श्रीवास्तव,एस डी वर्मा, अजय शाही,अतुल श्रीवास्तव,रमेश सिंह, अरुणेश शाही,चन्द्र भूषण श्रीवास्तव, राहुल, मांधाता सिंह, राघवेंद्र सिंह, कलीम उल हक़, मो0 अब्दुल्लाह, यस ए रहमान, विभ्राट चंद कौशिक,आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सम्मानित किए जाने पर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा राजेश सिंह द्वारा 11 वर्षों से अपने पूज्य पिता जी के स्मृति में समाज सेवा में लगे लोगों को सम्मानित करना पुनीत कार्य हैं, उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके सामाजिक कार्यों को बेहतर बनाने का अनुकरणीय एवम प्रशंसनीय है।

इतने लोगों के बीच मिले सम्मान के साथ आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को बेहतर करने की ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। ये सम्मान हमें जन जन के सहयोग से की जा रही सेवाओं के लिए मिला है जिसे हम उन संवेदनशील लोगों को ही समर्पित करते हैं।आप सभी से मिल रहे आशीर्वाद, स्नेह शुभकामना एवम यथा संभव सहयोग से आने वाले समय में अन्य स्थानों पर सेवाओं के साथ साथ अन्नपूर्णा मुहिम में खाली पेट न सोये कोई, के प्रयास में सफल होंगे।

समाचार पत्रों के माध्यम से एक विन्रम अनुरोध उतना ही ले थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में, क्यूंकि आज भी विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूख की समस्या है, अगर हम किसी को भोजन नही करा सकते हैं तो कम से कम उपलब्ध संसाधनों को बेकार न करें।

प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर भिन्न भिन्न क्षेत्रों से जुडे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *