बस्ती – अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं हमारे भोजन में पोषक तत्वों की आवश्यकता एवं उनसे लाभ के प्रति जागरूक करने के लिए जी०वी ०एम० कान्वेंट स्कूल में **नेशनल न्यूट्रिशियन वीक* * बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है या जागरूकता कार्यक्रम 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है जिसमें बच्चों को वैनरो पोस्टरो मॉडलो एवं भाषणों के द्वारा बच्चों में हो सकता तत्वों के महत्व के बारे में बताया जाता है *नेशनल न्यूट्रिशियन वीक* के आज प्रथम दिन कार्बोहाइड्रेट एवं फैट्स डे मनाया गया जिसमें बच्चे कार्बोहाइड्रेट एवं फैक्स युक्त लंच लेकर आए बच्चों के लंच का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने किया | विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष जी ने जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है ऐसी कड़ी में *नेशनल न्यूट्रिशियन वीक* हर वर्ष सितंबर के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर मनाया जाता है और बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषक तत्वों के महत्व के बारे में जानकारी देने में यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा है इस बार यह कार्यक्रम 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 सितंबर तक समापन हो जाएगा और आशा है बच्चे इसका पूरा लाभ उठाएंगे और उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा आज इस कार्यक्रम में विज्ञान के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को पोषक तत्वों के महत्व के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर राकेश राजेश सुधांशु मिराज ऋचा विशाल आकांक्षा सहित आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे|