अयोध्या 1 सितंबर 2023। पूर्व मंत्रीमंडल तेज नारायण पांडेय पवन के आवास पूरा बाजार कृष्णापुर गांव में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं ने राखी बांधी। इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी वितरित किया गया । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की अनुपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके छोटे भाई पंकज पांडे ने आवास पर आई हुई महिलाओं और बालिकाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के छोटे भाई पंकज पांडेय ने बताया कि बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने एकत्र होकर उन्हें राखियां बांधी और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के लिए दुआ भी मांगी । उन्होंने बताया कि महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय का हर सहयोग करेंगी । श्री पांडेय ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की ओर से उपहार भी वितरित किया गया । पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रक्षाबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने शिरकत किया । उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं ने इस बार समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र तिवारी डब्बू भानमती रामगोपाल गौड़ श्याम कुमार निषाद विनोद कुमार कोरी उमेश दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।