संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
भाई बहन के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में छात्रायों (बहनों) ने छात्रों (भाईयों) को तिलक लगाया कलाई में राखी बाँधी, मिठाई खिलाया और दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना किया।
भाईयों ने भी प्रसन्ता पूर्वक बहनों को उपहार दिया और भविष्य में विद्यालय से लेकर बाहर समाज तक बहनों की सुरक्षा करना और सभी बहनों को बहन की भावना से देखने का वचन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने देश, समाज व गाँव के सभी लोगों को भाई बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई दिया और लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग बाहर समाज में अपने बच्चों में भाई बहन के संबंध ही बनाने का संस्कार डालें ना कि दोस्ती बनाने का। तभी बहनें सम्मानित व सुरक्षित होंगी।
रक्षा बंधन के इस अवसर पर अध्यापक श्री राम आसरे मिश्र, ए पी सिंह, प्रवीण पटेल, दिवाकर यादव, सुमन सिंह, कावित्री सिंह, एवं सभी विधार्थी मौजूद रहे।