प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग अनिवार्य-संयुक्त शिक्षा निदेशक

बस्ती। प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालयों के साथ साथ बीएड, डीएलएड विद्यालययों में सोपानों का प्रशिक्षण कराना अनिवार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में दल पंजीकरण, नवीनीकरण और नियमित गतिविधियों का संचालन किया जाय यह विचार मण्डलीय स्काउट गाइड समीक्षा बैठक को सम्बोधित संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने व्यक्त किया, कहा कि समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से एक अध्यापिका को बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स करवाना, विद्यालयों में स्काउट गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण का नियमित अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय, ब्लॉक स्काउट मास्टर और ब्लॉक गाइड कैप्टन के खाली पदों पर नियुक्ति शीघ्र किया जाय, बैठक का सफल संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने किया, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव, डायट प्रवक्ता बस्ती अमनसेन, मंजूला यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्ती महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला मुख्यायुक्त सिद्धार्थनगर राम नवल सिंह, स्काउट कमिश्नर बस्ती शिव बहादुर सिंह, सिद्धार्थ नगर से राम विलास यादव, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, बस्ती सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, संतकबीर नगर सचिव रवि कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ नगर सचिव हरि ओम, कोषाध्यक्ष बस्ती विद्याधर वर्मा, जिला स्काउट मास्टर, डीटीसी कुलदीप सिंह, स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, महेश कुमार, जिला गाइड कैप्टन,डीटीसी सत्या पाण्डेय, रेनू कुमारी, डीओसी स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, रमेश कुमार यादव, हरिश्चंद्र यादव, डीओसी गाइड बस्ती संगीता प्रजापति, बबिता, ताजमीन, डीटीसी सन्तकबीर नगर अमरेश बहादुर सिंह, भूपेश कुमार सिंह, दिब्यांश त्रिपाठी, अभिषेक, आदर्श मिश्रा, प्रमोद, अल्ताफ, प्रिंस, अनमोल, प्रिंस,पद्मेश, शशांक,उज्जवल,अविनाश ,आर्यन ,दीपक, मंगलेश, आनंद, रामदयाल, रवि, प्रेम, जया, मनसा, रूपा, अबू अनस आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *