प्राथमिक विद्यालय लेदवा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

सल्टौआ – भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय लेदवा,सल्टौआ में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए और इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने अपने संबोधन में कहा इस दिन का मुख्य लक्ष्य युवा ऊर्जा का समर्थन करना है, साथ ही विभिन्न उम्र के लोगों को अपने दैनिक जीवन में खेल को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करना है, और इसके अलावा एक स्वस्थ समाज बनाना है। विद्यालय में खेलकूद की गतिविधियां विद्यालय की सक्रियता का द्योतक हैं, एस आर जी आशीष श्रीवास्तव ने बताया परिषदीय विद्यालयों में कैरम , लूडो, कबड्डी, क्रिकेट, को को वॉलीबॉल एथलीट आदि खेला जा रहा है और आज कराए गए खेलों के सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी वितरित की गई खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे कैरम बोर्ड बालक वर्ग में सचिन विजेता रहे तथा बालिका वर्ग कारण बोर्ड में आकृति विजेता रही तथा लूडो में प्रिंस विजेता रहे राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कला प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम ऋषभ द्वितीय सेजल तृतीय रहे इस अवसर पर एसआरजी आशीष श्रीवास्तव समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गिरजेश सिंह अविनाश चंद्र दुबे रमेश चंद्र चौधरी शिवकुमार तथा राकेश पांडे ए प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर सिंह सहायक अध्यापक सुजीत कुमार शिक्षामित्र सुनील कुमार आराधना और चंद्रशेखर पांडे मनीष कुमार सुनील कुमार सोहनलाल वीरेंद्र कुमार शर्मा रामकिशोर सुजीत कुमार श्रीवास्तव अनुराधा चौधरी सहित तमाम अध्यापक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल संजय शुक्ला तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने शुभकामनाएं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *