बस्ती। राष्ट्रीय खेल दिवस पर संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी तथा प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी की देख रेख में बालक – बालिका दौड़ व कबड्डी का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक विनोद कुमार चौधरी, सुनीता चौधरी रही। प्रधानाध्यापक मोo इकबाल ने कहा कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इन्हें हाकी के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश्वर प्रसाद, विनय शंकर पाण्डेय, ऋषभ कुमार, विनोद कुमार, सुनीता चौधरी, सुनीता यादव, प्रेम चौधरी, मीरा, आशा, मालती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Views: 41