रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – जिला जज श्री अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने आगामी 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बाबत जनपद के समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आहुत किया। श्री गोस्वामी ने निर्देशित किया की दिनांक 09-09-2023 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु आम जन मानस में प्रचार प्रसार का होना आवश्यक है। सभी पराविधिक स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र एवं नियुक्ति स्थल पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पैंपलेट वितरित करें तथा स्टीकर चस्पा करें, एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य वाद को चिन्हित करके वादकारियों को न्यायालय में उपस्थित होने का आग्रह करें। बैठक के उपरांत कार्यालय लिपिक राम भवन चौधरी द्वारा समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों को पैंपलेट एवं स्टीकर प्राप्त कराया गया। उक्त बैठक में पराविधिक स्वयं सेवकगण क्रमश: नीरज, जितेंद्र, लल्लन, अफराक अहमद, स्वरेंद्र, अरविंद कुमार राय, अनिल कुमार राय, सुरेश चंद्र, प्रमिला देवी, मु० जावेद खान, फिरदौस फातिमा, प्रियंका, बलदेव, मुलायम, शैलेंद्र प्रताप, मनीष कुमार समेत कार्यालय के कर्मचारीगण राम यज्ञ चौधरी, शशांक शंकर राय, जय शंकर, विद्याधर आदि मौजूद रहे।