बस्ती। 28 अगस्त जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है इसी क्रम में नगर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में अभियुक्त पिछले 11 महीने से फरार है। संतकबीरनगर के दुधारा थानांतर्गत साफियाबाद निवासी मेराज पुत्र बल्लम के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। कप्तानगंज पुलिस की टीम आरोपी के गांव में पहुंच डुग्गी मुनादी करा कर नोटिस चस्पा की इस दौरान गांव के लोगों के अलावा आरोपी की मां मौजूद रहीं। कप्तानगंज पुलिस ने बताया कि मामला नगर थाना क्षेत्र में दर्ज गैगेस्टर के मुकदमे से जुड़ा है। गौर पुलिस ने दो पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विवेचना में छह अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने इस मामले 18 सितंबर 22 को गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी पर कार्रवाई की थी। इसकी विवेचना कप्तानगंज पुलिस की ओर से की जा रही है। इसमें सात आरोपियों को जेल भेजा चुका है। लेकिन मेराज पिछले 11 माह से वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर दबिश दी गई लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। थानेदार रोहित उपाध्याय के बताया कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे मेराज के विरुद्ध कुर्की की प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।