अनुराग लक्ष्य, 28 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
कहने को तो हम विकास के नाम पर आज चांद पर तिरंगा फहरा रहें हैं। लेकिन इसके विपरीत देश में हमारा समाज कहां जा रहा है। यह भी सोचने का अहम विषय है। धरावी आज उस समय स्तब्ध रह गई जब सड़कों पर एक लंबा काफिला पोस्टर और बैनरों से भरा पटा दिखाई दिया।
सूचना मिलने पर आनन फानन में जब अनुराग लक्ष्य के संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी मौके का जायेजा लेने पहुंचे तो माजरा कुछ यूं पेश आया।
तमिलनाडु में 12 वीं छात्र के साथ हुए अमानवीय व्यवहार और उसके पिता को भीड़ दोवारा मारे जाने के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी आठवाले ग्रुप और साउथ इंडियन डेविड महा संघ के तत्वाधान में एक विशाल विरोध रैली निकाली गई, साथ में दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते दिखाई दिए।
वक्ताओं ने एक स्वर में इस कुकिरितय के विरोध में कहा कि अगर दोषियों को उनके कुकर्मों की सजा नहीं दी गई तो यह प्रदर्शन तमिलनाडु से अभी मुंबई तक पहुंचा है। आने वाले समय में यह पूरे देश तक जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में समाज के हर तबके के बुद्धजीवी, समाज सेवी और प्रबुद्ध नागरिको ने अपना रोष जताया। अंत में धरावी पुलिस थाने में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और ज्ञापन दिया।