ब्लड मैन आकाश गुप्त मोक्ष नगरी गया में हुए सम्मानित

 

अयोध्या।26 अगस्त मोक्ष नगरी के नाम विख्यात बिहार के गया जिले में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अयोध्या जिले के ब्लड मैन के नाम से चर्चित राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्त को रक्त दान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सिंधू के कर कमलों से मेयर गणेश पासवान व यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी वर्मा के सानिध्य में प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि श्री आकाश गुप्त दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव के रक्तदाता है और वे देश के पांच राज्यो में अब तक 45 बार खुद ब्लड डोनेट भी कर चुके है। रक्तदान और समाज सेवा की प्रेरणा इन्हे इनके पिता स्व कृष्णा लाल गुप्त से विरासत में मिला है जिनकी हत्या 12 अप्रैल 1991 में पंजाब में आतंकवादियां द्वारा हुआ था। ब्लड मैन आकाश गुप्त अयोध्या जिले में उन हर मरीजों के लिए उम्मीद है जिनको ब्लड देने के लिए कोई आगे नही आता और वें राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के तत्वावधान में अब तक 110 से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब साढ़े पांच हजार से ज्यादा मरीजों को खून देकर उनकी जान बचा चुके है। कोरोना काल में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रेकॉर्ड भी उक्त संस्था के नाम से दर्ज है और इन्हे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन सहित तमाम अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
उच्च शिक्षित आकाश गुप्त राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके है और मौजूदा समय में बिहार के सारण जिले में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *