दो अंतर्जनपदीय अभियुक्त चोरी की बैटरी व डीसीएम गाड़ी सहित गिरफ्तार

बस्ती 26 अगस्त बस्ती जनपद के थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा बस्ती अयोध्या नेशनल हाइवे के किनारे शटर तोड़कर चोरी करने वाले 02 अंतरजनपदीय अभियुक्तों को 02 अदद चोरी की बैट्री, 01 अदद आला नकब लोहे की रॉड व 01 अदद डीसीएम के साथ गिरफ्तार किया गया है
प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना हरैया की पुलिस टीम द्वारा को दिनांक 25.08.2023 को खम्हरिया गंगाराम मोड़ पर अभियुक्त शिलेष पुत्र उदयवीर सिंह निवासी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी व अभियुक्त पवन पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी नगला दरगाई थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को 02 अदद चोरी की बैट्री, 01 अदद आला नकब लोहे की राड, 01 अदद डीसीएम गाड़ी नं0 UP84AT0272 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन चोरों द्वारा दिनांक 25 अगस्त को रात्रि में सिंह बैट्री सर्विस की दूकान जो कि नेशनल हाईवे हरैया के किनारे है, जिसके शटर को लोहे के रॉड से तोड़कर बैट्री – चुराकर ले जाने के लिए बैट्री को डीसीएम गाड़ी नं0 UP84AT0272 पर रखे थे, अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर डीसीएम से 02 अदद बैट्री, 01 अदद आला नकब लोहे की रॉड बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी की गई ‌

गिरफ्तार अभियुक्तो में शिलेष पुत्र उदयवीर सिंह निवासी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उ0प्र0।
. पवन पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी नगला दरगाई थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उ0प्र0 शामिल है

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण डीसीएम पर माल लोड कर कुशीनगर, गोरखपुर व बिहार ले जाते थे माल खाली कर वापस आते समय नेशनल हाइवे के किनारे सूनसान स्थानों की दुकानो के शटर को तोड़कर सामान चोरी कर लेते हैं। व उस चोरी के माल को डीसीएम पर रखकर आगे ले जाकर बेचकर पैसा अपने पास रख लेते हैं। इनको गिरफ्तार करने में

उ0नि0 मनोज कुमार दूबे थाना हरैया जनपद बस्ती।,
हे0का0 सन्तोष कुमार यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।, तथा
का0 प्रमोद सिंह थाना हरैया जनपद बस्तीने अहम् भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *