सुप्रसिद्ध कथावाचक विष्णु जी महराज (पर्यावरण वाले) ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

कुण्डा — कुण्डा टाउन एरिया क्षेत्र में उत्तम नाश्ते के लिए संपूर्ण सुविधाओं से युक्त रेस्टोरेंट की अति आवश्यकता महसूस होती थी । बेहतर नाश्ते प्रेमियों की मांग थी कि सभी सुविधाओं से युक्त बेहतरीन फ्रूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, पाश्ता, पनीर, मैगी, चाय, आइसक्रीम, आदि नाश्ते के साथ साथ उत्तम भोजन की व्यवस्था युक्त रेस्टोरेंट हो ।
अतः जनभावना को ध्यान में रहते हुए फौजी महेन्द्र उपाध्याय ने अपने सुपुत्र अभिषेक उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में रामलाल रामसुख पेट्रोल पंप कुण्डा के बगल भव्य रेस्टोरेंट खोला ।
जिसमें धरती को हरी भरी करने का दिव्य संकल्प लेकर पर्यावरण रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा निकालकर जनमानस को जाग्रत वाले प्रकृतिप्रेमी विष्णु जी महराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इस मौके पर सर्वज्ञ त्रिपाठी जिला संवाददाता अनुराग उपाध्याय बजरंगसेना महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष बंदना देवी, कथावाचिका दिव्या पाण्डेय, अधिवक्ता कुलदीप मिश्र,शुभम त्रिपाठी, रीशूपंडित, आनंद कुमार पाण्डेय, अनुराग, विनय आचार्य, विमलमिश्र, ध्रुव कुमार , राजाबाबू, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *