ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की खैर नहीं- बृजेश पाठक

लखनऊ 25 अगस्त उत्तर प्रदेश में लगातार सरकारी अस्पतालों से गायब रहने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गैरहाजिर डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और लंबे समय से गैरहाजिर गाजीपुर के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बाकी गैरहाजिर डॉक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में डॉक्टर लंबे समय से गायब चल रहे हैं। ये डॉक्टर विभाग को गैरहाजिर होने का कारण तक बनाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। विभाग की तरफ से भेजे जाने वाले पत्रों का भी जवाब नहीं दे रहे हैं। ब्रजेश पाठक का कहना है कि गैरहाजिर चिकित्सकों की वजह से विभाग में पद फंसा हुआ है। इनके स्थान पर नए चिकित्सकों की भर्ती भी नहीं हो पा रही है। लिहाजा ऐसे लापरवाह डॉक्टरों की तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार करें। उसमें जल्द मेरे समक्ष पेश करें। अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखा में तैनात डॉ. भास्कर कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।
—————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *