संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़।25अगस्त जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि दिनांक 28.06.2023 को बस संख्या-यू0पी033 टी 9635 से मुंशी ढाबा के पास घटित दुर्घटना में जनपद से सम्बन्धित क्रमांक-12 पर अंकित दुर्घटना में मृतक रमेश यादव पुत्र स्व0 जगतपाल यादव ग्राम चकमिलिक, मजरे कोटरा, बहादुरगंज थाना-ऊॅचाहार रायबरेली के वारिसानो/आश्रितों के स्पष्ट नाम/पते व देय आर्थिक सहायता की स्पष्ट संस्तुति चेकलिस्ट के बिन्दुओं अनुसार सूचना पूर्ण कर विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। उन्होने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कुण्डा को निमत किया है जो घटना घटित होने की परिस्थितियों व सम्बन्धित सभी लोगों के अभिकथन व साक्ष्य लेकर समस्त पहलुओं की गहनता से सघन जांच करके अपनी विस्तृत आख्या 15 दिवस के भीतर उपलब्ध करायेगें।