बी.एड. से चयनित शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराने की मांग  

बस्ती 25 अगस्त उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, शिक्षकों ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 69000 शिक्षक भर्ती (2018) में चयनित बी०एड० अभ्यर्थियों को सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूली शिक्षा को ज्ञापन सौंपा।
भेेजे ज्ञापन में कहा गया है कि 28 जून 2018 को एनसीटीई द्वारा जारी आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने बी०एड० अभ्यर्थियों को शिक्षा की उच्च गुणवत्ता हेतु 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल किया और नियुक्ति प्रदान कर दी गई। भर्ती प्रक्रिया में सभी चयनितों को नियुक्त हुए दो वर्ष से अधिक का समय पूर्ण हो गया है एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार नियुक्ति तिथि से 2 वर्ष के पूर्व बी० एड० अभ्यर्थी को 6 माह का सेतु पाठ्यक्रम करना अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में बी०एड० अभ्यर्थियों का सेतु पाठ्यक्रम पूर्ण करा लिया जाय।
मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूली शिक्षा को ज्ञापन सौंपने के बाद संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा और संघ के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि एनसीटीई द्वारा जारी आदेश के चलते दो वर्ष पूर्व नियुक्त हो चुके शिक्षक असमंजस के शिकार है। शासन स्तर पर अभी तक सेतु पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के लिये अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में पिछले दो वर्ष से कार्यरत 69000 शिक्षक भर्ती (2018) में चयनित बी०एड० अभ्यर्थियों को सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) पूरा करा लिया जाय जिससे असमंजस की स्थिति समाप्त हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में अवधेश कुमार, सूरज मौर्य, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, राम प्रवेश, गुफरान, अरविन्द, दीपचन्द, प्रसून श्रीवास्तव, रामभवन यादव, सुरेश गौड़, राजकुमार, नन्दलाल, आज्ञाराम वर्मा, रामजीत, अंकुर यादव, अनिल पाठक, योगेन्द्र शुक्ला, राजेश यादव, शेषमणि, हरेन्द्र मौर्य, कुलदीप, आलोक, बालकृष्ण, अबूमाज, शिव प्रकाश सिंह, सन्तोष मिश्र, सुधीर तिवारी, मनोज सिंह, प्रभाकर तिवारी के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *