अंबेडकर नगर 25 अगस्त 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में NIC कक्ष में आयुष्मान गोल्डन कार्ड की Google meet VC के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कम प्रगति वाले ब्लॉकों के अधीक्षकों को लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड न बनवाने के कारण फटकार लगाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधीक्षकों, बी पी एम, बीसीपीएम एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वह अपने संबंधित फूड इंस्पेक्टर्स को कोटेदारों के लिए, एडीओ पंचायत को पंचायत सहायकों के लिए, बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एवं स्वयं अपनी आशाओं एवं सी एच ओ से कोऑर्डिनेटर करते हुए सभी उपकेंद्रों पर पंचायत भवनों पर एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकतम गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, इस कार्य में अगर कोई सी एच ओ, आशा संगिनी आशा अथवा कोई कर्मचारी कार्य में सहयोग न कर रहा हो तो उसे खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्वास्थ्य के अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉकों में जाकर मॉनिटरिंग एवं सायंकालीन इसकी रिपोर्ट करने को कहा गया है।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम एवं आयुष्मान भारत से जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर एवं जिला शिकायत मैनेजर उपस्थित रहे।
Post Views: 56