उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में- अजय राय

लखनऊ 24 अगस्त प्रदेश की राजधानी में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन लखनऊ में पदभार ग्रहण करने के बाद नए अंदाज में नजर आए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश अहम भूमिका निभाएगा और उत्तर प्रदेश राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पदाधिकारियों,कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी की सोच और मिजाज ही कांग्रेस की सोच और मिजाज है, मैं उसी काशी से आया हूं जहां पर हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्म हमारे लिए एक समान हैं, यही कांग्रेस की सोच है,वहीं काशी सारनाथ में जो महात्मा बुद्ध को सुनने वाले मात्र पांच लोग थे उन पांच लोगों ने बौद्ध धर्म का प्रचार शुरू किया और आज पूरी दुनिया में कोने कोने में बौद्ध धर्म फैल गया,महावीर जी का जन्म वहीं हुआ , हमारे प्रसिद्ध संत रविदास भी वही पैदा हुए, जिन्होंने कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा अगर मन साफ रखेगा तो गंगा मैया आपकी घर की कठौती में आयेंगी , कबीर दास जी जिनकी अमृतवाणी थी उनका जन्म स्थान भी काशी है।
हम सब लोग मंच पर बैठे हुए हैं हमारे पूर्व अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बैठे हैं उन्होंने कहा अजय से लिया अजय को दिया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे हमारे सभी वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव महोदय यहां पर बैठे हुए हैं , जो सभी अपना सहयोग और आशीर्वाद हमको दे रहे हैं, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता की ताकत और आपके सहयोग से पार्टी को 2024 में सफलता दिलाऊंगा, आज की तारीख 24 से 2024 की तैयारी शुरु है, हम प्रदेश की तानाशाह जुल्मी दमन करने वाली सरकार से जनता के लिए लड़ेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं, प्रदेश और देश की सरकार ने 2015 में जेल भेजा लेकिन अजय राय झुका नहीं क्योंकि मेरे साथ पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ताकत थी। अजय राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को एक साधारण व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने, सोनिया गांधी ने, राहुल गांधी ने, बहन प्रियंका गांधी ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है और इस कठिन दौर में जब लोकसभा चुनाव 8 महीने होने वाला है, इस कठिन जिम्मेदारी का निर्वाह हम सबको करना है हमारे सभी नेतागण जो यहां पर बैठे हैं ,हमारे सभी कार्यकर्ता जो भाई हैं , हमारे मीडिया के पत्रकार के साथी हैं आप सभी सहयोग करिए और साथ दीजिए हम विश्वास दिलाते हैं कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ गांव के घर- घर हर चैराहे पर दिखाई देगी और लड़ते हुए दिखाई देगी क्योंकि हम सभी लोग डरने वाले लोग नहीं हैं, लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे किसी के दया और कृपा पर नहीं हम लड़कर जीतेंगे, चाहे उसका कोई परिणाम सामने आएगा चाहे लाठी चले- चाहे गोली चले हम छाती खोल कर सामने खड़े होगें,पीछे नहीं हटेंगे,  हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, आज इतनी बड़ी संख्या में जो पूरे प्रदेश से लोग आए हैं पूरे प्रदेश से आशीर्वाद मिला है वही हमारी ताकत है हमारे युवा कांग्रेस साथी ,महिला कांग्रेस के साथी , सेवा दल के साथी ,छात्र संगठन के साथी, हमारे सभी कांग्रेस के संगठन के लोग मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के अंदर एक संदेश देंगे कि हम परिवर्तन करेंगें ,और वह आगाज आज यहां से हो गया है, 24 से 24 की तैयारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *