नौतनवा (महराजगंज) गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाल जाने वाली माल वाहक गाड़ियों एवं पर्यटक गाड़ियों से अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुयी है। ट्रक चालक एवं अन्य की शिकायत पर कोल्हुई और नौतनवा थाने में एआरटीओ, यात्रीकर अधिकारी, दो सिपाही एवं अन्य चार प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर कार्यवाही कि गयी।
इस सबंध में एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा व एएस पी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक महमूद अमरोहा के रहने वाले ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी की पीटीओ अपनी टीम के साथ नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध रूप से वसूली किये। इस वसूली में एआरटीओ भी सम्मिलित रहे। इस तहरीर के आधार पर कोल्हुई थाने में ए आरटीओ प्रदीप कुमार, यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद, दो सिपाही एवं चार अन्य प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नौतनवा थाने में नौतनवा के रहने वाले बिरजू मद्धेशिया ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पर्यटक बसों से अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने में इन आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कड़ी कार्यवाही की गयी।